पौड़ी विकास खंड कोट के सूदूरवर्ती क्षेत्र बहेड़ाखाल में जनपद विकास समिति गढ़वाल की महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें क्षेत्र के विकास व गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही विद्यालय के अस्तित्व को बचाने को लेकर क्षेत्र में समिति के माध्यम से एक शिष्टमंडल द्वारा भ्रमण कार्यक्रम चलाया जाएगा।
आगामी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कालेज बहेडाखाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाए जाने को लेकर भी चर्चा हुई। जिसमें संस्कृति विभाग की टीम व रंगमंच कलाकार शामिल होंगे। वहीं समिति के अध्यक्ष मदन सिंह नयाल ने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस विद्यालय में धूमधाम से मनाए जाने को लेकर बैठक आयोजित की गई व विद्यालय को निरंतर आगे बढ़ता देखा गया, आज विद्यालय बंद होने की कगार पर है, समिति द्वारा क्षेत्र में गांव गांव जाकर विद्यालय की संख्या बढ़ोतरी करने पर क्षेत्र में भ्रमण किया जाएगा व विद्यालय के अस्तित्व को बचाने पर जोर दिया जाएगा।
बैठक में समिति के सदस्य व रिगुंड़ निवासी जसवंत सिंह नेगी ने विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ोतरी करने के लिए अपने निजी प्रयासों से 30 बच्चों को प्रतिवर्ष प्रत्येक बच्चों को 2500 रूपये छात्रवृत्ति देने का सहयोग किया है। बैठक में पूर्व प्रमुख कोट व अध्यक्ष मदन सिंह नयाल, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कांडपाल, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक स्कूल लक्ष्मी पसबोला, पीटीए अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह नयाल, समिति सचिव नरेश गुसाईं, जनसम्पर्क सचिव अभिषेक नेगी, क्षेत्र की अनेक लोगों की मौजूदगी रही।