टिहरी: उत्तराखंड में इन दिनों जंगलों में आग लगने से हाहाकार मचा हुआ है. आग की ज्यादातर घटनाओं में शरारती तत्वो द्वारा लगाने के मामले सामने आये हैं. प्रदेश में अब तक वनों में आग लगाने वाले 29 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 227 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

इस बीच टिहरी जिले के अंतर्गत ग्राम बनतोली (भेलगड़ी), ग्राम पंचायत मल्याकोट, पो० घनसाली, पट्टी नैलचामी में बुधवार (01.05.2023) गाँव के ही कुछ शरारती तत्वों द्वारा एक घर में आग लगाने की घटना सामने आई है. आग लगने से महिपाल सिंह गुसाईं का पूरा मकान जलकर राख हो गया है। यही नहीं आग लगने से कई कीमती पेड़-पौधे जलकर बर्बाद हो गए।

इस संबंध में पीड़ित गृह स्वामी महिपाल सिंह गुसाईं ने घनसाली कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत देकर आग लगाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।