Pushp Vatika women group pauri: पौड़ी नगर क्षेत्र में विगत पांच माह से स्वच्छता अभियान के तहत कार्य कर रही पुष्प वाटिका समूह की मातृशक्ति टीम को पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि जिस प्रकार के कार्य पुष्प वाटिका महिला समूह की मातृशक्ति द्वारा पौड़ी शहर के लिए किया जा रहा है निश्चित ही इसके दूरगामी परिणाम होंगे और प्रदेश में पौड़ी स्वच्छता में नंबर वन शहर बनेगा।
बतादें कि पुष्प वाटिका मातृशक्ति टीम द्वारा राज्य आंदोलनकारी बीरा भंडारी के नेतृत्व में विगत पांच माह से पौड़ी के लगभग सभी वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। कई वर्षों से उगी झाड़ियां को काटा जा रहा है। यहां तक कि उनके स्थान पर रंग बिरंगे फूल लगाए गए हैं, जिसके चलते आज पर्यटन नगरी फूलों की नगरी में तब्दील दिखाई दे रही है। बीरा भंडारी ने हमारे संवाददाता को बताया कि पौड़ी को पुष्प नगरी बनाकर भारत के मानचित्र पर लाना है। जिसके लिए वह और उनकी मातृशक्ति टीम संकल्पबद्ध है।
उन्होंने कहा कि वह इसके लिए अपनी मातृशक्ति टीम का आभार व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति कंटीली झाड़ियां काटने और कांच की बोतलों को उठाने का कार्य कर रही है। उनका निस्वार्थ सेवा और संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा, समय आने पर उन्हें इसका फल जरूर मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सन्तोष चंदोला, पुष्प वाटिका से जुड़ी एवं राज्य आंदोलनकारी वीरा भंडारी, बबीता पटवाल, रजनी नेगी, निकिता, मंजू देवी, साधना, रेवती रावत, हर्षी रावत, बीना असवाल, अंजली बिष्ट, रेखा, दुर्गा आदि मौजूद रही।
जगमोहन डांगी