पौड़ी : उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक महासंघ जनपद पौड़ी द्वारा आज जिला परिषद सभागार में पौड़ी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक राजकुमारी पोरी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत करते हुए उन्हें कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को सरकार तक पहुंचाने एवं उनका समाधान करने के लिए आग्रह किया गया।

नवनिर्वाचित विधायक राजकुमार पोरी ने अपने संबोधन में कर्मचारियों द्वारा अभिनंदन करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने चुनाव में सहयोग देने के लिए भी कर्मचारियों का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग को विधानसभा में पुरजोर तरीके से रखेंगे और पुरानी पेंशन के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कर्मचारियों से सहयोग करने की अपेक्षा जाहिर की तथा पौड़ी एवं विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कर्मचारियों के सुझाव एवं मार्गदर्शन की अपील की। उनके द्वारा कर्मचारियों को आश्वस्त किया गया की एक संघ भवन के लिए वह अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे। जहां भी कर्मचारियों के सहयोग की आवश्यकता होगी वह एक विधायक के रूप में नहीं बल्कि सेवक के रूप में कार्य करते रहेंगे।

अभिनंदन समारोह में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली के प्रदेश सचिव सीताराम पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष जयदीप रावत, जनपदीय महासचिव भवान सिंह नेगी, संयुक्त मोर्चा के मंडल संरक्षक जसपाल सिंह रावत, संस्कृति विभाग संघ के प्रेमचंद ध्यानी, एजुकेशन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के जनपद अध्यक्ष मंगल सिंह नेगी, कोषागार संघ से नरेंद्र नेगी, बाहन चालक संघ से नरेंद्र, वन विभाग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र चमोली, पी डब्लू डी संघ के प्रदीप जुयाल, उद्यान विभाग से कुलदीप राणा, नगर पालिका सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण, नागरिक मंच से मनोज डंडरियाल, कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष भीगा लाल, दीपक नेगी, मुकेश राणा आदि उपस्थित थे।