श्रीनगर गढ़वाल: राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रीनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 12 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न रचनात्मक एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रातःकालीन सत्र में स्वयंसेवियों ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर की सफाई की। इसके पश्चात श्रीनगर शहर के प्रमुख मार्गों पर जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान स्वयंसेवियों ने मुख्य बाजार गोला मार्केट में लक्ष्य गीत “उठें समाज के लिए, उठें उठें” की प्रभावशाली प्रस्तुति देकर लोगों को सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किया। रैली का निर्देशन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता उनियाल द्वारा किया गया।
बौद्धिक सत्र में आमंत्रित विशिष्ट अतिथि श्री एम.पी. उनियाल ने स्वयंसेवियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रीजनल रिपोर्टर की संपादक श्रीमती गंगा असनोड़ा ने स्वयंसेवियों को एक जागरूक नागरिक के कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों से अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा ‘नशा मुक्ति’ विषय पर एक सशक्त नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्वयंसेवी सानिया, अंशिका, कुमुद, रिजा एवं तनु के उत्कृष्ट अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कु. अनामिका एवं कु. निधि द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने वातावरण को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। इस अवसर पर भारती जोशी ने भी स्वयंसेवियों को प्रेरक संबोधन दिया।
कार्यक्रम का संचालन एवं समापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता उनियाल द्वारा किया गया।



