ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में अर्थशास्त्र विभाग के तत्वाधान में आनलाईन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र/छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करना है।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कामिनी, अभिषेक सिंह, मुस्कान, सौरव कैन्तुरा,द्वितीय स्थान नवीन, कमल सिंह का तथा तृतीय स्थान काजल, तनमेन्द्र सिंह, सुधांशु रतूड़ी, अनुपमा, एवं प्रिया का रहा। इस प्रतियोगिता को सफल रूप से सम्पादित करने में मुख्य भूमिका प्राचार्य प्रो. वन्दना शर्मा, डॉ. अर्चना धपवाल, अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ.दिनेश सिंह नेगी एवं डॉ.गुरु प्रसाद थपलियाल आदि प्राध्यापकों का रहा।


