श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में राजकीय शिक्षक संघ की शाखा खिर्सू अध्यक्ष जयकृत सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक निम्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया.
- शासन द्वारा माध्यमिक शिक्षा सेवा निगमवली, 2006 में संशोधन कर प्रधानचार्य पद पर 50 प्रतिशत सीधी भर्ती का नियम तय किया गया. जिसका बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत से विरोध किया है. और सरकार एवं शासन से मांग की है कि पूर्व की भांति सेवा नियमावली यथावत रखी जाय. और प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति का 55% एवं 45% कोटा निर्धारित था उसी प्रकार शीघ्र पदोन्नतियां की जानी चाहिए. यदि सरकार एवं शासन द्वारा तत्काल इस नियम को वापस नही लिया गया तो राजकीय शिक्षक संघ एवं प्रदेश के सभी शिक्षक आन्दोलन के लिए बाध्य हो जायेंगें. जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार एवं शासन की होगी.
- समस्त सदस्यों द्वारा बैठक में सुझाव दिया गया कि इस सम्बन्ध में वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियो से निवेदन किया जाये कि उक्त नियमावली के तत्काल संशोधित करते हुऐ शासन एवं सरकार से बातचीत की जाये. क्यूँकि प्रदेश के प्रधानाचार्य पदो पर 50% सीधी भर्ती होने पर भारी अशंतोष व्याप्त है. प्रधानाचार्य का पद केवल पदोन्नति का पद है. इसलिए इन पदों पर केवल वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति होनी चाहिए.
बैठक में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज काला, मण्डलीय प्रवक्ता जसपाल गुसाईं, मण्डलीय प्रवक्ता चन्द्रमोहन सिंह रावत, आय-व्यय निरीक्षक कैलाश पुंडीर, सुबोध सिंह नेगी, दुर्गेश शर्मा, मनीष कोठियाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. बैठक का संचालन ब्लॉक मंत्री अब्बल सिंह पुंडीर ने किया.