पौड़ी: नगर पालिका परिषद पौड़ी द्वारा ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित पौड़ी शरदोत्सव का बृहस्पतिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया। तीन दिवसीय शरदोत्सव का उद्घाटन सीडीओ गिरीश गुणवंत और पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने किया। पूर्वाह्न 11 बजे से ही विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एजेंसी चौक में जमा हुए। जहां से माल रोड, बस स्टेशन, धारा रोड होते हुए मार्च पास्ट कर बच्चे रामलीला मैदान पहुंचे। जहां सीडीओ व पालिकाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से मार्च पास्ट की सलामी ली।

शरदोत्सव के सफल आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश के माध्यम से जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने शरदोत्सव को पौड़ी की सांस्कृतिक, लोक परंपराओं और जनभागीदारी का उत्सव बताया। कहा कि ऐसे आयोजनों से जिले में पर्यटन व्यवसाय और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।

इन विद्यालयों ने मार्च पास्ट कर निकाली झांकी

शहर के प्राथमिक विद्यालय नं. 5, नेहरू मोंटेसरी स्कूल, सेंट जेम्स स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, हिल्स इंटरनेशनल, डीएवी इंटर कॉलेज, सेंट थॉमस, मैसमोर इंटर कॉलेज, राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर, गुरु रामराय पब्लिक स्कूल, भगतराम स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आदि स्कूलों के बच्चों ने शहर में मार्चपास्ट के साथ झांकियां निकाली ।

वार्ड संख्या तीन, पांच, आठ और नौ के लोगों ने पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति और लोकपरंपराओं पर आधारित झांकियों की आकर्षक प्रस्तुतियों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। शरदोत्सव में बाल विकास विभाग, एनआरएलएम/एनयूएलएम, भारतीय डाक विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग आदि विभागों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने शरदोत्सव का उदघाटन करते हुए कहा कि सांस्कृतिक संरक्षण व पर्यटन को बढ़ावा देने वाले ऐसे भव्य कार्यक्रमों में आगे भी जिला प्रशासन का सहयोग निरंतर जारी रहेगा। कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों और युवाओं को अपनी विविध प्रतिभाओं को प्रस्तुत करने का मंच मिलता है, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है।

जिला पंचायत अध्यक्षा रचना बुटोला ने कहा कि शरदोत्सव जैसे आयोजन समूचे जनपद को एक सांस्कृतिक सूत्र में पिरोते हैं। कहा कि पर्वतीय संस्कृति को नए आयाम देने और स्थानीय शिल्प, कला व लोकपरंपराओं को प्रोत्साहन देने में ऐसे उत्सव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

नगर पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने कहा कि पौड़ी शरदोत्सव नगर की सामूहिक ऊर्जा, सृजनशीलता और प्रगतिशील सोच का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयासों में जनता का सहयोग अमूल्य है। कहा कि शरदोत्सव न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देता है बल्कि नगर के पर्यटन आकर्षण को भी नई पहचान प्रदान करता है, जिससे आर्थिक व सामाजिक विकास को गति मिलती है।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अस्मिता नेगी, व्यापार सभा अध्यक्ष विनय शर्मा, प्राचार्य भातखण्डे संगीत महाविद्यालय अनिल बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्थवाल, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी व राजेन्द्र टम्टा, व्यापार संघ पौड़ी के सचिव देवेंद्र रावत, कोषाध्यक्ष दिलबर सिंह भंडारी आदि शामिल थे।