पौड़ी: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल निर्देशों के अनुसार 23 जुलाई को विकास खंड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत डांगी में हरेला सप्ताहिक पखवाड़ा के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल पीएलवी जगमोहन डांगी, ग्राम पंचायत प्रधान भगवान सिंह चौहान, वन पंचायत सरपंच अर्जुन सिंह लिंगवाल, वन विभाग के फोरेस्ट गार्ड प्रदीप कुमार एवं मेहरबान सिंह नेगी, ग्राम प्रधान बुटली प्रतिनिधि सोहन सिंह डांगी, महिला एवं युवक मंगल दल के सभी सदस्यों एवं ग्रामवासियों द्वारा वृक्ष रोपण एवं प्राकृतिक स्रोत में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
समाजिक कार्यकर्ता एवं पीएलपी जगमोहन डांगी ने बताया वह अपने गांव के प्राकृतिक जल स्रोत जो उनके पूर्वजों की विरासत के रूप में धरोहर है। उसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हर साल 20 -25 पेड़ लगाते हैं। ताकि ग्रीष्म कालीन में गांव में पानी की किल्लत न हो।