श्रीनगर गढ़वाल: रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर के छात्र प्रेरित ममगाईं एवं शुभम ममगाईं ने अपनी खेल प्रतिभा के दाम पर वक बार फिर अपनी स्कूल के साथ-साथ पूरे नगर का नाम रोशन किया है।
उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक हल्द्वानी में आयोजित स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में ओपन केटेगरी (सीनियर) में दोनों भाइयों प्रेरित एवम शुभम ने प्रदेश भर में डबल्स इवेंट में तीसरी रैंकिंग प्राप्त कर श्रीनगर एवं अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। कुमाऊं कमिश्नर आईएएस दीपक रावत द्वारा प्रेरित ममगांई और शुभम ममगांई को परितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। दोनों भाई बहुत जल्द उत्तराखंड की तरफ से नेशनल लेवल में खेलते हुए नजर आएंगे।
उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए कई सामाजिक एवं अन्य संस्थाओं ने उन्हें स्पॉन्सरशिप प्रदान करने की बात भी कही है। रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ रेखा उनियाल लगातार उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन से बहुत खुश है और उन्होंने दोनों को अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है। उन्होंने दोनों भाईयों को उन्होंने दोनों भाईयों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान दी।
इससे पहले बीते 25 एवं 26 मार्च को मैंमस स्पोर्टस अकादमी द्वारा आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-19 डबल्स वर्ग में प्रेरित ममगाईं एवं शुभम ममगाईं ने जीत का परचम लहराया था। जबकि अंडर-19 वर्ग एवं अंडर-17 वर्ग के सिंगल इवेंट में प्रेरित ममगाईं चैंपियन बने थे। अंडर 19 सिंगल के फाइनल में प्रेरित और शुभम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें छोटे भाई प्रेरित ने बड़े भाई शुभम को हरा कर चैंपियनशिप अपने नाम की।