श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में शनिवार को विकास क्षेत्र खिर्सू के प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 5वीं के छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय गणित विजार्ड एवं स्पेल जीनीयस प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। यह प्रतियोगिता संकुल, स्तर विकास क्षेत्र स्तर एवं.जिला स्तर पर आयोजित की जाती है। जनपद स्तर तक की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए विभिन्न स्तरों पर चयनित प्रथम दो स्थान प्राप्त बच्चों ने ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग किया। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में 6 संकुलों ने प्रतिभाग किया जिसमें देवलगढ़, गोदा, भट्टीसेरा, चमराड़ा, डांग, खिर्सू आदि ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं से 50 अंको की लिखित परीक्षा एवं 10 अकं के मौखिक प्रश्न पूछे गये। गणित विजार्ड प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटोली के प्रियांशु ने प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठूड़ की अवतिंका ने द्वितीय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटोली के तेजस्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्पेल जीनीयस प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठूड़ की अवतिंका ने प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुमाड़ी की सृष्टि ने द्वितीय और राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौबट्टा के आदित्य नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विकासखडं स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को उपशिक्षा अधिकारी पीएल भारती द्वारा पुरुष्कृत किया गया।
प्रतियोगिता सपंन्न कराने में बीआरसी समन्वयक मुकेश काला, विपिन गौतम सीआरसी देवलगढ़, मुकेश बहुगुणा सीआरसी गोदा, सीआरसी डांग शंकरमणि थपलियाल, राजकीय प्राथमिक सघं विकास क्षेत्र खिर्सू अध्यक्ष श्रीमती रेखा नेगी, सजंय कठैत, विजेंद्र सिहं, रजनी उनियाल, चारुस्मिता डंगवाल, बदंना उनियाल, कीर्ति रावत आदि ने सहयोग किया।