Problems and Solutions of Adolescence

श्रीनगर गढ़वाल: समग्र शिक्षा अभियान के तहत आज राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में बालिकाओं के लिए ऐडोलसेंस (किशोरावस्था  की समस्याऐं एवं समाधान) कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साइकेट्रिक डा नीता जखमोला, शिक्षा सरोकारों से जुडी बीना मेहरा, एमबीबीएस डा सोनिया रावत ने बालिकाओं के साथ संवाद कर किशोरावस्था की समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ ही प्रत्येक बालिका के साथ व्यक्तिगत विमर्श कर उनके प्रश्नों का समाधान भी किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित किया गया. उसके बाद समग्र शिक्षा प्रभारी डा शिवराज सिंह रावत द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया व प्रधानाचार्य जेपी डिमारी ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन कंडारी द्वारा किया गया।

इस मौके पर बालिकाओं की एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें महक प्रथम, प्रिंसी द्वितीय व नंदिनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिये गये। इस अवसर पर आरएस रावत, जेपी शर्मा, आरएस खत्री, जयलाल सिंघवान, नरेन्द्र तिवारी, धारावल्लभ घिल्डियाल, केएल कुंजवाल, जया बहुगुणा, पुष्पा दानू, शिवानी कठैत आदि उपस्थित रहे।