Pauri Garhwal News: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के आह्वान पर एक प्रदेश एक चुनाव, त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल 2 साल बढाए जाने व समस्त पंचायत चुनाव हरिद्वार के साथ कराये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्राम प्रधान संगठन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ब्लाक मुख्यालय कार्यालय में सांकेतिक तालाबंदी की। संगठन ने कहा कि एक राष्ट एक चुनाव के फार्मूले के तहत एक प्रदेश एक चुनाव की व्यवस्था लागू की जाए।
मंगलवार को ब्लाक कार्यालय में तालेबंदी करते हुए ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष कमल रावत, ब्लाक प्रमुख दीपक खुकसाल ने कहा कि वर्ष 2019 में त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव के बाद 2 साल तक कोरोना महामारी का प्रकोप रहा, जिसमें 2 साल तक कोविड के चलते सामान्य बैठक तक नहीं हो पाई। कहा कि प्रदेश के 12 जिलों के त्रिस्तरीय पंचायत के दो वर्ष का कार्यकाल बढ़ाया जाना एक्ट के अनुरूप है, इस कार्यकाल के बढ़ने से भविष्य में होने वाले हरिद्वार के चुनाव भी सभी पंचायतों के चुनाव के साथ हो सकेंगे। कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के फार्मूले को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री भी अडिग हैं लेकिन प्रदेश में एक राज्य एक पंचायत चुनाव राज्य बनने के 23 साल बाद भी संभव नहीं हो पाया, इसलिए एक राज्य एक पंचायत चुनाव को लेकर हरिद्वार को छोड़कर शेष पंचायतों का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाया जाना लाजमी है। उन्होंने सरकार से ग्राम पंचायत का कार्यकाल 2 साल बढ़ाए जाने की मांग उठाई। चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर जल्द उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान हिम्मत सिंह, हरिमोहन जुयाल, रविंद्र राणा, संकर सिंह, नूतन रावत, राकेश रावत, उषा देवी, पूनम देवी आदि शामिल रहे।
खिर्सू ब्लॉक कार्यालय में भी की गयी सांकेतिक तालाबंदी
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के आह्वान पर खिर्सू प्रधान संगठन के अध्यक्ष बृजमोहन बहुगुणा के नेत्रत्व मे ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा खण्ड विकास कार्यालय खिर्सू में सांकेतिक तालाबंदी कर विरोध प्रदर्षन किया। साथ ही मुख्य मंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को लेकर बैठक भी आयोजित की। तालाबंदी व प्रदर्षन करने वालों में प्रधान संगठन उपाध्यक्ष कैलाष नौडियाल, महादेव बहुगुणा, रूकम सिंह रावत, मनीशा बहुगुणा, विजेन्द्र सिंह, दीप देवी, भगवान सिंह आदि सहित प्रधान व क्षेपंस उपस्थित थे।