पौड़ी: पौड़ी जनपद के विकासखंड एकेश्वर के अंतर्गत ग्राम डोबल में आशाएं सेवा विकास समिति नौगांवखाल एकेश्वर एवं वन विभाग दमदेवल के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम प्रधान नैन्सी नेगी की अध्यक्षता में जन-जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वन विभाग से आए रेंजर द्वारा ग्रामीणों को गुलदार से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। साथ ही विभाग की टीम द्वारा जल्द ही गांव में पेट्रोलिंग शुरू करने का आश्वासन भी दिया गया।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. विजेंद्र सिंह उत्तराखंडी ने ग्रामीणों से खेती को बढ़ावा देने, जंगलों में फलदार वृक्ष लगाने और किसी भी परिस्थिति में जंगलों में आग न लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए ग्रामीणों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर राजकमल नेगी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। ग्रामीणों ने गांवों में निगरानी के लिए कैमरे लगाने तथा वन विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु ज्ञापन भी सौंपा।
कार्यक्रम में योगेंद्र रावत, धस्माना जी, सुमन सहित सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।



