देवप्रयाग : ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में महाविद्यालय से देवप्रयाग तहसील नगर निगम बाह बाजार होते हुए संगम तट तक जन जागरूकता रैली निकली गई। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. वन्दना शर्मा ने रैली का शुभारम्भ करते हुए सभी को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाये देते हुए आम जनता में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक “हर घर में तिरंगा” फहराने के उत्साह का संचार किया।

इस अवसर पर मौजूद छात्रों, शिक्षको व कर्मचारियों ने हर घर तिरंगा, वन्दे मातरम व भारत माता की जय के नारे लगाए। रैली में शामिल सभी छात्रों को महाविद्यालय की ओर से तिरंगे वितरित किये गए । साथ ही सभी को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने व अपने आस पास के घरो में झंडे फहराने व झंडे कोड की भी जानकारी दी । रैली में नवीन (बीए II), प्रियभरत (बीए II ), हिमांशू (बीए III ), शिवानी (बीए II) ने प्रमुख भूमिका निभाई।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. लीना पुण्डीर, श्रीमती अर्चना धपवाल, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. एमएन नौडियाल, श्रीमती शीतल, डॉ. सोनिया, मो. आदिल, डॉ. इलयास, डॉ. सरिता पंवार, डॉ. गुरुप्रसाद थपलियाल, डॉ. दिनेश नेगी, डॉ. रंजू उनियाल, डॉ. मनीषा सती, डॉ. सृजना राणा, सुश्री प्रियंका, डॉ. प्रतीक गोयल, डॉ. कृष्ण मिश्रा, डॉ. यतिन काला, लक्ष्मण  सिंह, शौक़ीन सिंह, मैताब सिंह, विक्रम सिंह, कुमारी निरजेश, नरेन्द्र आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।