World Mental Health Day at CHC Ghandiyal

पौड़ी: मानसिक दिव्यांग लोगों के प्रति आम जनमानस की सोच सकारात्मक करने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जहां मौजूद लोगों के साथ मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के उपचार व पुनर्वास के लिए चर्चा की गई। तो वहीं लोगों को सोच बदलने और मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों के प्रति सकारात्मक भाव अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घड़ियाल डॉ नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य संघ ने विश्व के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल को यथार्थवादी बनाने को लेकर वर्ष 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की स्थापना की थी।

इस अवसर पर अतिथि के तौर पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता एवं पीएलबी जगमोहन डांगी ने विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दिव्यांग जनों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें दीपक बिष्ट, शरद रौतेला, ईशान चंद्र नैथानी, अमित नेगी, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

जगमोहन डांगी