junior high school teacher's organization

सतपुली : रविवार को राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन की जिला कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक चौहान लॉज, सतपुली में आयोजित की गई। बैठक में जनपद, ब्लॉक, प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

  1. सर्वप्रथम त्रिस्तरीय व्यवस्था के संबंध में सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने मत व्यक्त करते हुए नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू करने की माँग की गई।
  2. शिक्षकों की 17140 की वेतन पर चर्चा एवं रिकवरी पर रोक के संबंध में प्रांतीय कार्यकारिणी का विशेष आभार व्यक्त किया गया।
  3. कुछ विकास खंडों में अभी भी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वेतनमान विसंगति का निर्धारण एवं एरियर भुगतान नहीं किया गया है।
  4. चयन/प्रोन्नत वेतनमान के संबंध में।
  5. प्र० अ० जूनियर के रिक्त पदों पर पदोन्नति के संबंध में सभी विकास खंडों से रिक्त पदों की प्रति पदोन्नति की जाएगी।
  6. उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूलो के सहायक अध्यापक के पदों पर पदोन्नति एवं समायोजन।
  7. आदर्श जूनियर हाई स्कूल के रिक्त प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के पदों पर पदोन्नति एवं समायोजन की मांग की गई।
  8. शिक्षकों के विशेष अवकाश के संबंध में आ रही विसंगति के संबंध में भी चर्चा हुई।
  9. विकास खंड खिर्सू ब्लॉक अध्यक्ष जी के पत्र के संबंध में जनपद कार्यकारिणी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जनपद कार्यकारिणी पत्र के माध्यम से प्रांतीय कार्यकारिणी को भी इस संबंध में अवगत कराएगी।
  10. पृथक संचालित उच्चीकृत विद्यालयों को अनुदान राशि दिए जाने के संबंध में।
  11. विकासखंड कोट, पोखड़ा, थलीसैण और दुगड्डा ब्लॉक कार्यकारिणी के रिक्त पदों पर चुनाव के संबंध में।
  12. सभी विकास खंडों के अध्यक्ष द्वारा विकासखंड में शिक्षकों की समस्या के संबंध में बैठक में चर्चा की गई जिनमें वर्ष 2011-12 और 2012-13 के आयकर नोटिस ओं के बारे में जनपद कार्यकारिणी द्वारा भी जिला शिक्षा अधिकारी पौडी को भी अपने मांग पत्र द्वारा समय समय पर अवगत कराया गया था, लेकिन इस पर अभी तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा कोई हल नहीं निकाला गया। शिक्षकों को बार-बार आयकर नोटिस प्राप्त होने पर मानसिक एवं आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है जिसके लिए विभाग जिम्मेदार है।

विचार व्यक्त करने वालों में प्रांतीय वरिष्ठ अध्यक्ष कुंवर राणा, उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत, विक्रम सिंह रावत, जिलाध्यक्ष भगत सिंह भंडारी,  जिला मंत्री मुकेश काला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोपाल सिंह रावत, जिला कोषाध्यक्ष पवन देवलियाल, जिला वरिष्ठ संयुक्त मंत्री विपिन रावत, ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह रावत, मनमोहन सिंह चौहान, हुकम सिंह, देवेन्द्र असवाल, प्रताप राणा, चन्द्रमोहन बिष्ट, जागृति कुकरेती, बिजेन्द्र भट्ट, महिमानन्द जखमोला, धर्मानन्द गौड़, भूपेन्द्र सिंह, अनिल भट्ट, पुष्पराज सिंह, अरविन्द आलोक, रजनीश अणथ्वाल, राकेश चौहान, मनोज रावत, नागेन्द्र डोबरियाल, यशपाल रावत, कुंवर सिंह राणा, कान्ती थपलियाल, सतपाल रावत, सिद्वार्थ कुमार, सतेन्द्र असवाल आदि मौजूद थे।

बैठक की अध्यक्षता भगत भण्डारी और संचालन मुकेश काला द्वारा किया गया। बैठक में एकेश्वर से संघनिष्ठ सदस्यों  की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंली अर्पित की गई।