पौड़ी: जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड कोट के सुदूरवर्ती क्षेत्र बहेडाखाल में HP शिवा गैस सर्विस सतपुली एजेंसी की सप्लाई प्रतिमाह 4 तारीख को निर्धारित की गई है। जनपद विकास समिति गढ़वाल के लगातार प्रयासों के बावजूद ये सुविधा क्षेत्र में लम्बे समय के बाद शुरू हुई है। गैस सिलेंडर की नियमित सप्लाई शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में उत्साहित देखने को मिला।
पूर्व प्रमुख एवं जनपद विकास समिति के अध्यक्ष मदन सिंह नयाल ने बताया कि क्षेत्र में अधिकतर गैस कनेक्शन सतपुली एजेंसी से प्राप्त हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों का समय व्यर्थ होता था, इसलिए क्षेत्र में गैस एजेंसी पर्याप्त पूर्ति हेतु महीने की 4 तारीख को निर्धारित किया गया है, जिससे लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि प्रत्येक माह की 4 तारीख को जिस किसी उपभोक्ता को गैस सर्विस की आवश्यकता हो वह निर्धारित तिथि को यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
समिति के जनसंपर्क सचिव/ युवा नेता अमन नयाल ने बताया कि जनपद विकास समिति गढ़वाल की यह समिति आमजनमानसों की सुविधा हेतु संकल्पित है। उन्होंने लोगों से समिति में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का आग्रह किया। जिससे समिति इस प्रकार की क्षेत्र में हो रही असुविधा से प्रशासन को अवगत करा सके। तथा क्षेत्रवासियों की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके।


