block level skilled student competition

श्रीनगर गढ़वाल: समग्र शिक्षा के अंतर्गत विकास खण्ड खिर्सू की ब्लॉक स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर काॅलेज श्रीनगर के सभागार में आयोजित किया गया। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत छात्रों के अधिगम आधारित लक्ष्यों का विद्यालय एवं छात्र स्तर तक प्रभावी मूल्यांकन किए जाने हेतु निपुण विघार्थी प्रतियोगिता का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रभारी मुकेश काला, रोहित देवराड़ी,  जयदयाल चौहान, संजय नौडियाल, मुकेश बहुगुणा द्वारा कार्यक्रम सहयोग किया गया।

कार्यक्रम में खिर्सू ब्लॉक की तीन न्याय पंचायतों में संकुल चमराडा, देवलगढ और पोखरी से तीन-तीन बच्चों सहित कुल 9 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में ऋतिका ने प्रथम, देवांशी द्वितीय व हार्दिक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता का परिणाम

  1. प्रथम- ऋतिका रा प्रा वि चोपड़ा प्रथम
  2. द्वितीय- देवांशी रा प्रा वि भट्टीसेरा
  3. तृतीय- हार्दिक कुमार  रा० आ० प्रा० वि० खण्डाह

मूल्यांकनकर्ता के रूप में मुन्नी रौथाण और शान्ति भट्ट द्वारा सहयोग दिया गया। निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र को 5000 का पुरस्कार विद्यार्थी के खाते में जमा किया जाएगा. साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी जनपद स्तर पर 15 .02. 2025 को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा।

प्रतियोगिता में लक्ष्मी कुकरेती, आरती थपलियाल, कुसुमलता काला, आशीष जैन अंजू देवी अनीता पटवाल आदि उपस्थित थे।