car accident on Pauri-Kotdwar road

Pauri News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में पौड़ी-कोटद्वार रोड पर बुआखाल के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में कार सवार 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, कोटद्वार से पौड़ी की तरफ आ रही एक कार बुआखाल के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे घर की गैलरी में जा गिरी. जहां खड़े वाहन भी कार की चपेट में आ गए. जिसकी वजह से अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि हादसे के वक्त नीचे कोई मौजूद नहीं था. इस हादसे में कार सवार 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए.

घायलों की चीख पुकार और कार गिरने की आवाज सुनकर आसपास घरों में मौजूद लोग तत्काल मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों का रेस्क्यू करना शुरू किया. साथ ही पुलिस को भी हादसे की सूचना दी. किसी तरह से उन्होंने कार सवारों को बाहर निकाला और सड़क तक लाया. जहाँ से घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया गया. फिलहाल, सभी घायलों का जिला अस्पताल पौड़ी में उपचार चल रहा है.

कार हादसे में घायल लोग

  1. यशवंत पाटिल पुत्र भुपाल पाटिल (उम्र 30 वर्ष), निवासी- लोअर बाजार, पौड़ी
  2. रोहित पुत्र राजकुमार (उम्र 30 वर्ष), निवासी- सिविल लाइन, पौड़ी (चालक)
  3. राकेश पुत्र जीवन चंद (उम्र 35 वर्ष0, निवासी- सिविल लाइन, पौड़ी
  4. राहुल पुत्र रंजीत रस्तोगी (उम्र 25 वर्ष), निवासी- लोअर बाजार, पौड़ी