Rupali topped in satpuli school

सतपुली : सरस्वती विद्या मन्दिर सतपुली में 10वीं कक्षा की रुपाली चौधरी ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया|  रुपाली के पिता बालेश्वर चौधरी  ने विद्यालय में टॉप आने पर  मिष्ठान खिलाकर खुशी मनायी।

रुपाली ने कहा कि मैं अपने परिणाम का श्रेय अपने समस्त आचार्यगणों व अपने माता-पिता को देती हूं। भविष्य में वैज्ञानिक बनकर देश की  सेवा करना चाहती  हूँ। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि रुपाली बडी होनहार बालिका  है। वह अपने परिवार व नयाराघाटी का नाम रोशन करेगी|

प्रबंधक मुरारी वर्मा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की विद्या मंदिर ने हमेशा से ही उच्च गुणवत्ता की शिक्षा पर जोर दिया तथा साथ ही स्कूल में अपनी संस्कृति के माध्यम से विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाया|

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’