Scooty rider fell into a ditch in Pabau area

पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल के पाबौ चौकी क्षेत्र में बनेख गांव के पास गुरुवार देर रात एक स्कूटी सवार व्यक्ति सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया। पौड़ी कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर प्रभारी चौकी पाबौ पुलिस टीम के साथ राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। जहाँ से पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को तत्काल रेस्क्यू करते हुऐ 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कुई निवासी स्कूटी सवार दिगंबर भंडारी (28 वर्ष) गुरुवार रात बनेख के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति का स्थानीय व्यक्तियों की मदद से तत्काल रेस्क्यू करते हुऐ 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। साथ में 14 वर्षीय मनदीप रावत घटना के समय सड़क पर ही छटक कर गिर गया था, जो अपने परिजनों के साथ चला गया।