श्रीनगर गढ़वाल : हेमन्ती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में तीन दिवसीय ऐयरसोल,एयर क्वालिटी एण्ड क्लाइमेट चेंज (ACC) विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ वैज्ञानिक डॉ. जगवीर सिंह व विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने किया।
इस अवसर पर में वरिष्ठ रंगकर्मी विमल बहुगुणा व सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार फौजी को उनके सामाजिक कार्यों के प्रोत्साहन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. आलोक सागर गौतम, डॉ सुरेश तिवारी, डॉ सीएम शर्मा, प्रो आरसी डिमरी, प्रो. टीसी उपाध्याय, प्रो एससी भट्ट तथा विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।