Shrimad Bhagwat Katha

पौड़ी: गढ़वाल विश्व विद्यालय पौड़ी परिसर में अपनी सेवाएं देने वाली प्रो. मंजुला जुगराण की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके निवास स्थान पंवार हाउस पौड़ी में आयोजित सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा पूर्णाहुति, पूजा अर्चना हवन एवं भंडारे के साथ सम्पन्न हो गई।

व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य दिनेश जुयाल ने अपनी दिव्य वाणी से श्रोताओं भागवत कथा का श्रवण कराया। श्रीमंद भागवत कथा स्वर्गीय प्रो. मंजुला जुगराण उनके पिताजी स्वर्गीय अन्नत राम जुगराण, भाई कैलाश चंद्र जुगराण, गिरीश चंद्र जुगराण की स्मृति में आयोजन किया गया।

कथा सुनने अंतिम दिवस पर मुख्य श्रोता विधायक राजकुमार पोरी, ओम प्रकाश जुगराण सहित बड़ी संख्या में नगर के कई गणमान्य लोग पहुंचे थे। श्रीमदभागवत कथा सहयोग और सम्पन्न करवाने में मुख्य यजमान रवि शंकर जुगराण, वरिष्ठ पत्रकार व्योमेश चंद्र जुगराण, प्रो मृदुला जुगराण, वरिष्ठ पत्रकार सुषमा जुगराण, विमल जुगराण सहित समस्त जुगराण बंधुओं सहयोग रहा है। व्यासपीठ पर कथा वाचक आचार्य दिनेश जुयाल ने कथा श्रवण करने वाले सभी श्रोताओं को आशीर्वाद दिया। पंडित मंडली में कुल पुरोहित विनोद बहुगुणा, भास्कर बहुगुणा मौजूद रहे।

श्रीमद्भागवत कथा के दौरान व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य दिनेश जुयाल को वरिष्ठ पत्रकार ब्योमेश जुगराण ने अपने द्वारा लिखी पुस्तक ‘पहाड़ के हाड़’ भेंट कर आशीर्वाद लिया।

जगमोहन डांगी