कीर्तिनगर: अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कीर्तिनगर टिहरी गढवाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम सभा-रामपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का पंचायत भवन रामपुर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन किया गया। इस  अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर ग्राम प्रधान सरोजिनी देवी ने शिरकत की।

सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने मुख्य कार्यक्रम अधिकारी कमलेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में ग्राम सभा में स्वच्छता, दीवारों, रास्तों एवं पुश्तों का निर्माण कार्य, शुभ कार्यों में मद्यपान एवं नशा के विरुद्ध जन-जागरूकता तथा क्रीड़ा प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम किए साथ ही विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता तथा मानचित्र ज्ञान प्रतियोगिता को भी आयोजित किया गया।

समापन समारोह के अवसर पर ग्राम प्रधान द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में अनुराग कलेठा, अमीषा, अपराजिता तथा अखिलेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में कु. खुशबू, राहुल तथा रोहन ने बाजी मारी। कार्यक्रम का मंच संचालन स्वयंसेवी छात्र अनुराग एवं अपराजिता ने किया। समापन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी कमलेश चंद्र जोशी ने शिविर कार्यक्रम की उपलब्धियों को बताते हुए सभी ग्राम वासियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया तथा स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को बड़े स्तर पर सम्मानित करने की बात कही और स्वयंसेवियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर चैतन्य कुकरेती, एसए भट्ट, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी मात्रा में मातृशक्ति उपस्थित रही।