Srinagar News: सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा घोषित कर दिया है। इस बार देशभर में 10वीं में 93.60 फीसदी तथा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। वहीँ श्रीनगर गढ़वाल की बात करें तो श्रीनगर क्षेत्र में सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर की छात्रा स्नेहा तथा देवभूमि पब्लिक स्कूल में के छात्र आरूष ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से शहर में टॉप किया है। वहीँ वहीं हाईस्कूल में केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर के छात्र शुभम देवरारी ने 99 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय में के साथ साथ शहर में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्नेहा ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कार्तिकेय ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य कीर्ती सक्सेना ने बताया कि विद्यालय का इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
रेनबो पब्लिक स्कूल चैरास में सीबीएसई इंटर बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12 वीं के साइंस ग्रुप में आर्यन नौटियाल ने 96 प्रतिशत, आयुषी ने 96 प्रतिशत, आइसा ने 95.4 प्रतिशत, मयंक ने 95.4 प्रतिशत, अमिता ने 93.8 प्रतिशत, सिद्धांत ने 93 प्रतिशत, प्रभात ने 92 प्रतिशत, प्रीती ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। आर्टस ग्रुप में सिद्धी ने 95.2 प्रतिशत, रिया ने 94.2 प्रतिशत, रिधी ने 93.8 प्रतिशत, कॉमर्स में राहुल ने 93.8 प्रतिशत, नेहा ने 93.4 प्रतिशत, अक्षय ने 92.6 प्रतिशत, श्रृंखला किशोर ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर क्षेत्र में विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. रेखा उनियाल ने बताया कि रेनबो पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इंटर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 99.35 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हैप्पी जोशी विद्यालय का टॉपर रहा। 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ आकृति कलेठा ने दूसरा स्थान, 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ आकृति बुटोला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
शेम्फोर्ड स्कूल की कक्षा 10वीं में भार्गव डिमरी ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया। साथ ही स्नेहिल पांडे 94.2 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान व आयुष राजवंशी 92 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में विकास पैन्यूली ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
देवभूमि पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट परीक्षा में आरूष ने 96.6 प्रतिशत अंक और अभिनव ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हाईस्कूल में अमित रावत और ओम मेहरा ने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यालय में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। रुद्रपुर एमीनिटी स्कूल की छात्रा अनुष्का प्रीतम ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किए। अनुष्का प्रीतम कॉमर्स की छात्रा हैं। अनुष्का ने हाईस्कूल में 99.4 फीसदी अंक हासिल कर स्टेट में दूसरा स्थान हासिल किया था।