पौड़ी: कल्जीखाल ब्लॉक बीड़ीसी सभागार में बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विकास खंड कल्जीखाल के प्रथम चरण में 76 आंगनबाड़ी केन्द्रों को विधायक राजकुमार पोरी द्वारा 2023-24 की विधायक निधि से खेल एवं पठन-पाठन सामग्री वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ज्येष्ठ प्रमुख एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल नेगी ने विधायक निधि का सही प्रयोग के लिए विधायक राजकुमार पोरी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि कपोलस्यूं संतोष चंदोला, पूर्वी मनियारस्यूं सुभाष रावत, पश्चिमी मनियारस्यू मनोज नैथानी, बीरेंद्र बिष्ट, पटवालस्यूं, भाजपा महामंत्री नरेंद्र सिंह पटवाल आदि मौजूद रहे। वहीं आंगनबाड़ी संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष अनुराधा देवी, बाल विकास विभाग की ओर से सुपरवाइजर मनोरमा चौहान तथा महाराज सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र प्रसाद “जय माता की” द्वारा किया गया।
इस मौके पर विधायक राजकुमार पौरी ने कहा कि उनके द्वारा कल्जीखाल विकासखंड से खेल एवं पठन-पाठन सामग्री वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को बुनियादी सुविधाएं मिलें और खेल व पठन पाठन सामग्री से बच्चों का बेहतर बौद्धिक एवं शारीरिक विकास हो। उन्होंने बताया कि वह अपनी विधानसभा में सभी विकासखंडों में आंगन बाड़ी केंद्रो को पठन पाठन सामग्री वितरण करेंगे। साथ ही अपनी विधायक निधि का अधिक से अधिक जन कल्याण के लिए खर्च करेंगे। उन्होंने नन्हे मुन्ने बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा साथी आंगनबाड़ी कार्यकार्तियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके हर संभव मदद के भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कलजीखाल अनिल नेगी, विधायक प्रतिनिधि मनोज नैथानी, वीरेंद्र नेगी, सुभाष रावत, संतोष चंदोला, भारत भूषण नेगी आदि उपस्थित रहे।
जगमोहन डांगी की रिपोर्ट