पौड़ी: पौड़ी जनपद के पाबौ ब्लॉक में एक 15 वर्षीय छात्र की एक हादसे में मौत हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक जीआईसी पाबौ में कक्षा 9 में पढ़ने वाला छात्र कैलाश रावत(15) पुत्र राजभर रावत स्कूल की छुट्टी होने के बाद एक बस में सवार होकर पौड़ी की तरफ अपने घर भटुडा चोपड़ियूं के लिए लौट रहा था। इस दौरान छात्र ने बस की खिड़की से अपना सर बाहर निकाला हुआ था जैसे ही बस एसबीआई के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे पिकअप वाहन से छात्र का सिर जोर से टकराकर लहूलुहान हो गया।
आनन-फानन में लोगों ने उसे समीप के पाबौ अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी पवांर ने कहा मृतक छात्र के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।