hnb garhwal university srinagar

HNB Garhwal University Student Union Election: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में आगामी एक अक्टूबर को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होंगे। इसी दिन मतगणना भी की जाएगी। इस संबंध में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एससी सती ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के तीनों कैंपस (बिड़ला-चौरास परिसर, बीजीआर परिसर पौड़ी और एसआरटी परिसर टिहरी) में आचार संहिता लागू हो गई है। लिंगदोह के नियमों का पालन न करने वाले छात्र संगठनों पर कार्रवाई की बात मुख्य चुनाव अधिकारी ने कही है।

गढ़वाल विश्वविद्यालय के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एससी सती द्वारा आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के मुताबिक तीनों कैंपस में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि समेत सात कार्यकारिणी सदस्यों के पदों पर चुनाव होना है। इसके लिए आगामी 23 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक और 24 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। जबकि, 25 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं, 26 सितंबर को दोपहर दो बजे तक नामांकन वापसी होगी। इसके बाद शाम साढ़े चार बजे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी।

एक अक्टूबर को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद दोपहर दो बजे से मतगणना शुरू होगी। इसी दिन परिणामों की घोषणा भी होगी। प्रो. सती ने कहा कि दो अक्टूबर को सुबह 11 बजे एसीएल हॉल सभागार में नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में एक ही दिन चुनाव के लिए मतदान होगा।