sumadi-intercollege

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इन्टर कालेज सुमाड़ी जनपद पौडी गढवाल मे स्वर्गीय अमर देव नौटियाल निर्धन स्मृति छात्रवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओ द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम मे प्रो. राजाराम नौटियाल द्वारा अपने पिता स्व. अमर देव नौटियाल की स्मृति मे विद्यालय के निर्धन छात्र छात्राओ को पच्चीस हजार रूपये की धन राशि वितरित की गई। विद्यालय के अंकित चौहान, बलवीर सिह, अभिषेक विष्ट, कुमारी उर्वशी चमोली, वन्दना कोटनाला, दीया नौटियाल, हिमान्शी काला, निकिता भन्डारी, शिवानी, हिमान्शू रौथाण आदि छात्रो को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बिभिन्न प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग करने वाले छात्रो को भी अलग से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक प्रो. राजाराम नौटियाल ने कहा कि स्व0 अमर देव नौटियाल ने निर्धनता को बहुत  निकटता से देखा। छोटे पद पर  कार्य करते हुये भी उन्होने भावी पीढी को प्रोत्साहित करने का सपना देखा। उनकी इसी मुहिम को हम निरन्तर आगे बढाने का प्रयास कर रहे हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य के. एल. तिवारी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रो को प्रेरणा मिलती है। वे अपने लक्ष्य के लिये निरन्तर प्रयास करते रहते हैं। इस अवसर पर मुख्यमन्त्री उत्तराखन्ड सरकार तथा महामहिम राज्य पाल पुरूस्कार से सम्मानित बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद  के संयोजक हिन्दी अध्यापक अखिलेश चन्द्र चमोला ने कहा कि प्रो. राजाराम नौटियाल के प्रयास सराहनीय हैं। 1995 से निरन्तर निर्धन मेधावी छात्रो को आकर्षक  धनराशि से सम्मानित करते चले आ रहे है। भावी पीढी के सन्दर्भ मे इस तरह की सोच रखना उत्कृष्ट मुहिम को दर्शाता है ।छात्र छात्राये ही भावी राष्ट के निर्माता है। इनका सम्मान करना सम्पूर्ण राष्ट का सम्मान करना है। इस अवसर पर डॉ. सुभाष नौटियाल,  अनुसुइया प्रसाद काला, डा. राजेश नौटियाल, श्रीमती रीना नौटियाल, मनोज काला, रिद्धी काला, सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य अचला नन्द नौटियाल, डॉ. सविता भन्डारी,  श्रीमती आशा डिमरी,  संगीता सिह, ओम प्रकाश चमोली. केशव काला, विजय पाल राणा,  राजेन्द्र नेगी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्य क्रम का संचालन  हिन्दी अध्यापक अखिलेश चन्द्र चमोला ने किया।