पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जनपद के थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बग्वाड़ी की निलंबित शिक्षिका शीतल रावत को विभाग ने बहाल कर दिया। शिक्षिका पर लगाये गए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। शिक्षिका को 21 सितंबर को निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में उपशिक्षाधिकारी थलीसैंण को जांच अधिकारी बनाया गया था।

बता दें कि बीती 20 सितंबर को मुख्य शिक्षाधिकारी (CEO) पौड़ी ने थलीसैंण ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बग्वाड़ी का औचक निरीक्षण किया था। मुख्य शिक्षाधिकारी के आदेशों के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया था। साथ ही उन्हें खंड शिक्षा कार्यालय थलीसैंण अटैच कर दिया गया था।

उन पर आरोप था कि औचक निरीक्षण के दिन वह बिना बताये स्कूल से गायब थी, इसके अलावा उन्होंने बिना अनुमति के गांव की एक लड़की को पठन-पाठन के लिए रखा है और उसे ढाई हजार रुपए मानदेय दिया जा रहा है।

हालाँकि प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीतल रावत का कहना था कि वो 2013 से थलीसैंण के इस विद्यायल में सेवारत हैं, और अपने परिवार के साथ यहीं रहती हैं। स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए रखी गयी ट्यूटर को स्कूल प्रबंधन समिति की सहमति से रखा गया है। उन्होंने बताया कि सीईओ डॉ. भारद्वाज के निरीक्षण के दौरान वो तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संकुल प्रतियोगिता में शामिल होने गईं थी जो ब्लॉक मुख्यालय थलीसैंण में ही था। यहां तक कि इसका विवरण अटेंडेंस रजिस्टर में भी दर्ज है।

अध्यापिका के निलंबन को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ और एसएमसी ने भी कड़ी नाराजगी जताई थी। तथा शिक्षिका की अविलंब बहाली की मांग की थी। उन्होंने विभागीय कार्रवाई का विरोध करते हुए आंदोलन की भी चेतावनी दी थी। प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस निलंबन को लेकर 29 सितंबर को भी धरने की भी चेतावनी दी गई थी।

जाँच में शिक्षका पर लड़की के भुगतान देने संबंधी अभिलेख नहीं मिले और अध्यापिका ने कहा बताया कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं है। छात्र हित में यह कदम उठाया गया था। आरोप के बिंदु संख्या दो का आलंबन पत्र में जिक्र करते हुए। भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा जांच में अध्यापिका पर लगाए गए अन्य आरापों की पुष्टि नहीं हुई।

जिसके बाद डीईओ बेसिक डा. शिव पूजन सिंह ने अध्यापिका शीतल रावत के बहाली के आदेश जारी किए हैं। हालांकि हितायद भी दी गई वह भविष्य में ऐसे कृत्य न करे।