ऋषिकेश: हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र एवं न्यूज पोर्टल तीर्थ चेतना द्वारा आयोजित तीर्थ चेतना उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में रा शि संघ के जनपद पौड़ी संरक्षक जयदीप रावत को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह रविवार को ऋषिकेश के शिवांश इन होटल, तपोवन में भव्य रूप से आयोजित किया गया। जयदीप रावत वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज क्यार्क में सहायक अध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ. राजेंद्र डोभाल, कुलपति, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीमती अनिता ममगाईं, पूर्व मेयर नगर निगम ऋषिकेश, कृष्ण कांत कोटियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष देवप्रयाग एवं संजय शास्त्री, प्रबंधक दर्शन महाविद्यालय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती नीलम बिजल्वाण, नगर पालिका अध्यक्ष मुनि की रेती ने की। समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. मीरा रतूड़ी ने प्रेरक उद्बोधन दिया।
सम्मान प्राप्त करने पर राजकीय इंटर कॉलेज क्यार्क के शिक्षक जयदीप रावत ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि “मुझे नहीं मालूम कि तीर्थ चेतना शिक्षक सम्मान समिति ने मुझे किन मानकों के आधार पर चुना, लेकिन यह मेरे लिए एक अविस्मरणीय पल है, जिसे मैं जीवनभर नहीं भूल पाऊंगा। जहाँ कई बार सम्मान पाने के लिए प्रयास करने पड़ते हैं, वहीं तीर्थ चेतना द्वारा दिया गया यह सम्मान यह सिद्ध करता है कि कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन का सिद्धांत आज भी जीवित है।”
उन्होंने तीर्थ चेतना परिवार, संपादक/अध्यक्ष सुदीप पंचभैया, सह संपादक/सचिव राजेश रावत, तथा सभी शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने यह सम्मान अपने विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज क्यार्क के साथियों, छात्रों एवं उनके विश्वास को समर्पित किया।
शिक्षक जयदीप रावत को पुरस्कार मिलने पर रा शि संघ के पूर्व मंडलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जयदीप रावत एक आदर्श शिक्षक एवं आदर्श व्यक्तित्व हैं उनको पुरस्कार मिलने पर पुरस्कार की महत्ता और भी बढ़ जाती है। देवभूमि संवाद की ओर से जयदीप रावत को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।