Tees Garhwali poetry collection

श्रीनगर: भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना हुए देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए मंगलवार को कीर्तिनगर के डा. भीम राव अम्बेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी द्वारा गढवाली कवि व शिक्षक संदीप रावत के गढवाली काव्य संग्रह ‘तीस’ का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक विनोद कंडारी ने शिक्षक संदीप रावत द्वारा गढवाली भाषा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी बोली भाषा व संस्कृति को बढाने के लिए आगे आना होगा। उन्होने छात्र छात्राओं से कहा कि वह अपनी बोली भाषा व संस्कृति को बढाने के लिए आगे आयें।

इस मौके पर ‘तीस’ पुस्तक के लेखक संदीप रावत ने कहा कि इस पुस्तक में 78 छोटी कविताएं एवं 18 क्षणिकाएं हैं। आदमी की विभिन्न तरह की तीस अर्थात प्यास कब मृग तृष्णा का रूप ले लेती है, इसका पता ही नहीं चलता और जो जीवन के अंत तक बुझती ही नहीं। इस काव्य संग्रह में मानव और समाज एवं उसके व्यावहारिक गुणों को कविताओं के माध्यम से दर्शाया गया है। इसमें उनकी अधिकतर कविताएं स्वानुभूति से निकली हैं। यह पुस्तक उनकी गढ़वाली में सातवीं पुस्तक है।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र कठैत ने किया। इस दौरान उन्होंने तीस पुस्तक के रचयिता संदीप रावत का कृतित्व सबके सम्मुख रखा। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी दमयंती रावत, डा बेबनी, प्रधानाचार्य डा यशवंत नेगी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी, विजयराम गोदियाल, नरेंद्र कुंवर, लखपत सिंह भंडारी, आशा पैन्यूली, जगदम्बा कुमाईं, पत्रकार, शिक्षकगण के अलावा भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण पर जाने वाले विद्यार्थी उपस्थित थे।