श्रीनगर: प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करने, पदोन्नति, स्थानांतरण सहित 34 सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले गढ़वाल मंडल के सभी जिलों से पहुंचे शिक्षकों ने श्रीनगर में आक्रोश रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। रैली में पहुंचे शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री आवास घेराव का घेराव कर सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया।
रैली एनआईटी मैदान से शुरू होकर, राष्ट्रीय राजमार्ग कमलेशवर, पौडी बस अड्डे, ऋषिकेश बस अड्डे, सब्जी मंडी होते हुए गोला बाजार पहुंची. जहां रैली जनसभा में तब्दील हो गई। रैली में गढवाल के विभिन्न भागों से बडी संख्या में शिक्षक शिक्षिकायें शामिल हुई।
गोला बाजार में सभा को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि लगातार मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सचिव एवं विभाग के अधिकारियों से वार्ता और बैठकों के बाद भी शिक्षकों की मांग पर विचार नहीं किया जा रहा है। जिससे मजबूर होकर शिक्षकों को सड़कों पर उतरना पड़ा है। शिक्षकों ने प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती निरस्त करने, शत प्रतिशत पदोन्नति एवं स्थानान्तरण प्रक्रिया लागू करने जैसी प्रमुख मांगो के लिए रैली मे अपनी आवाज बुलंद की।
रैली में मौजूद रमेश पैन्यूली, श्याम सिंह, हेमंत, लक्ष्मण सिंह सजवाण, माखन लाल, मनोज काला, जयदीप रावत, अब्बल सिंह, गुकुल मारतोलिया ने कहा कि शिक्षक लगातार अपने शिक्षण कार्य एवं छात्रहित के कार्यों को करते हुए अवकाश के दिन अपनी मांगों के समर्थन में रैलियां कर रहे हैं। शिक्षक केवल उस कार्य को नहीं कर रहा है जो अलग से उनके ऊपर थोपा गया है। प्रभारी प्रधानाचार्य की अतिरिक्त कार्य हेतु संगठन ने उन्हें मानदेय की मांग की है। इसी क्रम में शिक्षा मंत्री की विधानसभा से यह संदेश देने के लिए उनकी विधानसभा श्रीनगर में रैली आयोजित की गई। रैली में प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली, प्रांतीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, मंडल व जनपदों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।