corona positives found in Uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से सोमवार का दिन कुछ हद तक राहत देने वाला रहा। हालाँकि सोमवार को भी राज्य में कोरोना के 37 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 3161 हो चुकी है। परन्तु इसबीच राहत की बात यह है कि कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट काफी अच्छा है। राज्य के टिहरी व रुद्रप्रयाग जनपद फिलहाल कोरोना मुक्त हो गये हैं। जबकि चार अन्य पर्वतीय जिलों पौड़ी, चमोली, चंपावत तथा पिथौरागढ़ में भी एक्टिव मरीजों की संख्या 10 से कम है। यदि संक्रमण के नये मामले नहीं आये तो ये जनपद भी जल्द ही कोरोना मुक्त हो जायेंगे। अबतक 2586 (81.81%) लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जबकि अब केवल 505 एक्टिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन हैं। वहीं अब तक 42 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 28 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विभिन्न लैबों से 1361 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 37 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जबकि 1324 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज मिले 37 मरीजों में से सबसे ज्यादा 20 कोरोना पॉजिटिव उधमसिंह नगर जिले से सामने आये हैं, वहीँ 05 हरिद्वार से, 04 देहरादून जिले से, 04  नैनीताल से, 03 अल्मोड़ा से तथा एक पौड़ी जिले से सामने आये हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून758
नैनीताल541
टिहरी421
हरिद्वार324
उधमसिंह नगर330
पौड़ी146
अल्मोड़ा196
पिथौरागढ़67
चमोली76
उत्तरकाशी84
बागेश्वर93
चंपावत59
रुद्रप्रयाग66
कुल3161