पौड़ी: उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को पौड़ी में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस पर फरियादियों ने सड़क सुधारीकरण, सड़को पर उगी झाड़ियां, गुलदार एवं लंगूर, बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई। इसके आलावा पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने, जंगली जानवरों से पशुपालन में क्षति होने पर मुआवजा, जल जीवन मिशन में कार्यों की गुणवत्ता, किसान सम्मान निधि नहीं मिलने, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा गड्ढे में पैच भरने की गुणवत्ता का ख्याल रखने के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करवाने की मांग उठाई।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि नगर क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं होने से शहरवासी परेशान है। कूड़ा का सही तरीके से निस्तारण किए जाए. इसके अलावा पौड़ी में NH पर अतिक्रमण की जद में आय 32 दुकानदारों ने जल्द दुकान दिलाने की मांग उठाई।

ग्राम प्रधान बैडगांव प्रमोद रावतने जल संस्थान, लोनिवि से संबंधित समस्याएं रखी। कल्जीखाल के समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों का कोई व्यवसाय व सामान बेचने आने वाले लोगों का राजस्व पुलिस से सत्यापन करवाने की मांग उठाई।

एसडीएम दीपक रामचंद्र सेठ ने संबंधित अफसरों को प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह से 10 दिन के भीतर समस्याएं हल करने के निर्देश दिए। और शिकायतकर्ता को भी अगवत करने के निर्देश दिए।

जगमोहन डांगी की रिपोर्ट