पौड़ी: पौड़ी जनपद के विकास खंड कल्जीखाल और थैलीसैण क्षेत्र में इन दिनों भालू का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से भालू रात के समय गौशालाओं की छानियों को तोड़कर पशुओं पर हमला कर रहा है। कई स्थानों पर भालू ने गायों और बछड़ों को घायल कर दिया है।
समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि बीते सोमवार को मनियारस्यूं पट्टी के ग्राम टोलू में पशुपालक शांतिलाल की गौशाला में घुसकर भालू ने गाय के बछड़े पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। वहीं ताजा घटना आज डांगी गांव की है। जहाँ सुबह करीब 7 बजे स्कूल जा रहे बच्चों को अचानक झाड़ियों में भालू अपने बच्चों के साथ दिखाई दिया। भयभीत होकर बच्चे उल्टे पांव घर लौट गए। विद्यालय के परिचारक ने भी स्थिति को देखते हुए दूसरे रास्ते से स्कूल पहुंचना उचित समझा।
पिछले वर्ष भी भालू ने बड़कोट, थापला, अमटोला, थनूल धारी, ओलना समेत करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में पशुधन को भारी क्षति पहुंचाई थी। इस वर्ष भी चार दिनों के भीतर बड़कोट क्षेत्र में दो गायों को घायल कर दिया गया है।
गांवों में भालू की गतिविधियों से दहशत का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में अदवाणी बीट के वन दरोगा विजय सिंह नेगी ने बताया कि विभाग की गश्त लगातार जारी है। जिन पशुपालकों का पशुधन भालू के हमले का शिकार हुआ है, उनकी मुआवजा प्रक्रिया भी चल रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अपनी गौशालाओं को पक्की छतों से सुरक्षित करें।