ग्राम बुटली में तीन दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न, नागराज मन्दिर में हुयी प्राण प्रतिष्ठा

पौड़ी (जगमोहन डांगी): विकास खंड कल्जीखाल के अंतर्गत पट्टी ग्राम बुटली स्थित नव निर्मित नागराज मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के बाद प्राण प्रतिष्ठा की गयी। इस अवसर पर भारी संख्या के उपस्थित ग्रामीणों ने मंदिर के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।

सोमवार को आयोजित  प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रशासक द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणां व ब्लाक प्रशासक कल्जीखाल बीना राणां के शिरकत कर नवनिर्मित मंदिर के दर्शन किए। कुकरेती बंधुओं द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रवासी कुकरेती बंधु दिल्ली जैसे महानगरों में उच्च पदों पर रहकर भी अपनी जड़ों से जुड़े हैं। तथा वह समय समय पर अपने मूल गांव में आकर ग्रामवासियों को  संगठित कर धार्मिक व अन्य आयोजन में विशेष योगदान देते है। जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। ब्लाक प्रशासक राणां ने कहा कि कुकरेती बंधुओं द्वारा अपने पुस्तैनी मकानों जीर्णोंद्धार कर अपने कुल देवी देवताओं के मंदिरों को भव्य रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य ग्रामवासियों के लिए बुटली प्रवासी कुकरेती बंधु प्रेरणा स्रोत है।

विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रशासक बीना राणां ने कहा कि यह आज हमारा सौभाग्य है जो आज हम ग्राम बुटली में इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए हैं। हम सोशल मीडिया पर बार बार ग्राम बुटली के प्रवासी एवं रैवासियों की समाजिक सहभागिता की गतिविधियां देखते रहते थे।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों तथा कुकरेती बंधुओं द्वारा किए गए अतिथि सत्कार से वह गदगद हैं। उन्होंने कहा हमारा यह प्रयास रहता है कि हम क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की उम्मीद पर खरा उतरे और उनकी बीच जाकर अपनी उपस्तिथि दर्ज करें। बीना राणां ने कहा कि ग्राम बुटली के ग्रामीणों की विकास संबधी जो भी मांग होगी उसे हम पूरा करेंगे। उसके लिए चाहे हमें अपने निजी संसाधनों का इस्तेमाल करना पड़े।

कार्यक्रम संचालन ग्रामीण पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने किया। इस अवसर पर भास्करानंद कुकरेती विशेष सत्र न्यायधीश(एसजेएम) दिल्ली, धर्मदत्त कुकरेती सेवानिवृत अवर सचिव राज्य सभा सचिवालय, गंगा प्रसाद लखेड़ा खंड विकास अधिकारी, विनोद घिल्डियाल सदस्य जिला नियोजन समिति, दीनदयाल सिंह प्रधानाचार्य राइका दिउसी के अलावा समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।