Makrain mela held at Parsundakhal

पौड़ी : मकर सक्रांति के पर्व पर परसुंडाखाल मैदान में तीन दिवसीय मकरैण मेला पडुलस्यूं- 2023 का आयोजन किया। इस बार स्थानीय लोक गायक विजय सैलानी, अनिल बिष्ट, मनोज मंद्रवाल, युवा गायिका पलछिन रावत, लोक गायक अमित खरे, अंजली खरे, प्रीति एवं हास्य कलाकार जीतू पहाड़ी की धूम रही। मकरैण मेले में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने मुख्य अथिति के तौर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, ब्लॉक प्रमुख पौड़ी दीपक खुगशाल ने बतौर अतिथि शिकरत की।

मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस दौरान विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। वही ब्लॉक प्रमुख पौड़ी दीपक कुखसाल ने भी मेला आयोजन की इस परंपरा को निरंतर जारी रखने के लिए समिति की जमकर सराहना की। आयोजन के दौरान क्षेत्र में हुई रामलीला के महिला पात्रों को उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए विधायक राजकुमार पोरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

विगत कई वर्षो से मंडल मुख्यालय के निकटवर्ती पैडूलसूं पट्टी स्थित राइका  पसूंडाखाल के मैदान में पैडूलस्यूं विकास समिति के तत्वाधान में  मकरैण मेला आयोजित हो रहा है। इस मेले की खासियत यह है। कि मेले के अवसर पर विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कर क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है।  इस दौरान मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष कुलदीप रावत, सचिव प्रशांत रावत एवं कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसांई, डॉ. मदन मोहन नौडियाल, वीरेंद्र सिंह रावत समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

जगमोहन डांगी ग्रामीण पत्रकार