car fell into a ditch on Rishikesh-Badrinath highway

उत्तराखंड में मंगलवार का दिन हादसों से भरा रहा। आज सुबह से एक के बाद एक तीन दर्दनाक सड़क हादसों की खबरे आ चुकी हैं। अब हुए तीन अलग-अलग हादसों में 18 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आज की तीसरी दुःखद हादसे की खबर टिहरी गढ़वाल से आ रही है। यहां ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत ब्रह्मपुरी के समीप एक अल्टो कार खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं।

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना मुनिकीरेती क्षेत्र ब्रह्मपुरी नामक स्थान पर श्रीनगर की ओर से ऋषिकेश आ रही एक अल्टो कार संख्या अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई।

उक्त ऑल्टो कार में 4 लोग सवार थे। जिसमे 03 लड़के व 01 लड़की सवार थी। 02 लड़कों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि एक लड़का व एक लड़की गंभीर रूप से घायल हैं।

एसडीआरएफ टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से ऋषिकेश हॉस्पिटल भेजा गया। जबकि 02 मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया व मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

इससे पहले आज तड़के चंपावत जिले के सुखीढांग रीठा साहिब मोटर मार्ग पर बारात की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गयी थी। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

वहीँ दूसरी घटना में पौड़ी जिले के कोटद्वार-पौड़ी मोटर मार्ग पर दुगडडा फतेहपुर बैंड के पास एक कार खाई में गिर गयी थी। जिसमे तीन शिक्षक/शिक्षिकाओं की मौत हो गयी थी. जबकि 02 शिक्षक घायल हो गए थे।