Srinagar News: श्रीनगर के श्रीकोट गंगानाली में बीते रविवार को घर में मृत मिले नैन सिंह रावत की मौत की गुत्थी सुलझ गयी है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है। इस मामले में मृतक की पत्नी पुष्पा रावत की ओर से पांच नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस ने साथ ही हत्या की वजह का खुलासा भी कर दिया है। पुलिस के मुताबिक तीनों युवक शराब में धुत्त थे। इसके अलावा नयन सिंह रावत ने शराब पी हुई थी। इसके बाद उनके बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इतना ही नहीं युवकों ने नयन सिंह के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे नयन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी घर में मौत हो गई। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर पर चोट के निशान मिले हैं।
बता दें कि सोमवार को मृतक नैन सिंह रावत की पत्नी पुष्पा रावत ने पांच लोगों के खिलाफ अपने पति की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए श्रीनगर कोतवाली में खिलाफ तहरीर दी थी। उन्होंने ललित मोहन जोशी, विक्रम भंडारी, रोबिन ध्यानी, सोनू धिमान, राजू पंत सहित एक अज्ञात पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया था।
मंगलवार को श्रीनगर पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल विक्रम सिंह भण्डारी (29), ललित मोहन जोशी (42) और रोबिन ध्यानी (34) तीनों निवासी श्रीकोट गंगानाली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सभी आपस में दोस्त हैं और अक्सर साथ रहते हैं। पांच मई को उहोने साथ में शराब पी और स्थानीय दुकानदार प्रवेश धीमान की दुकान के सामने खडे हो गये। तभी वहां पर नैन सिंह रावत उर्फ हनी नारायण मेडिकल स्टोर के पास खडा था तथा उनके साथ किसी बात को लेकर गाली गलौच कर रहा था। जिस पर अभियुक्तों द्वारा उसे समझाने की कोशिश की गयी लेकिन वह नही माना, जिस पर बिक्रम सिंह व रोबिन ने नैन सिंह रावत के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान रोबिन ने आवेश में आकर नैन सिंह रावत के सिर पर डण्डे से वार कर दिया। जिससे वो लहूलुहान हो गया। नयन को घायल अवस्था में वहीं छोड़कर तीनों अपने-अपने घर चल दिए। घायल नयन रावत भी नशे की हालत में घर पहुंचा और कुंडी लगाकर लेट गया। नशे में होने की वजह से वो अस्पताल नहीं गया और स्वजनों को भी नहीं बताया। इस बीच सिर पर गहरी चोट और खून बहने से उसकी मौत हो गई।
श्रीगनर कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में एसएचओ रवि कुमार सैनी, एसएसआई संतोष पैथवाल, एसआई लक्ष्मण सिंह कुंवर, एसआई प्रवीणा सिदोला, मुख्य आरक्षी दीपक मेवाड़, संजय कुमार, शंभू प्रसाद, पंकज शर्मा, गंगा सिंह, बचन सिंह शामिल शामिल थे।