Plantation In Devprayag Degree College

देवप्रयाग : ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में आज पर्यावरण प्रकोष्ठ एवं आई.क्यू.ए.सी. के तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में लोकपर्व हरेला के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमें आंवला, अमरुद आदि फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.वी.एस.रावत, शशि ध्यानी (मण्डल अध्यक्ष भाजपा), दिवान सिंह कैंतुरा (मण्डल महामंत्री भाजपा), ममता देवी (मण्डल महामंत्री भाजपा), सरिता कर्नाटक, अर्जुन सिंह कैंतुरा, धनवीर सिंह एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अर्चना धपवाल, डॉ.दिनेश कुमार, डॉ.एम.एन. नौडियाल, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. लीना पुंडीर, डॉ. शीतल, डॉ. आदिल, डॉ. इलियास, डॉ. सोनिया, डॉ. दिनेश नेगी, डॉ. सृजना राणा, डॉ. रंजू उनियाल, डॉ. प्रतीक गोयल, डॉ. यतिन काला, डॉ. रश्मि,  शौकीन सजवाण, मैताब सिंह, दिगम्बर, दीपक चौहान, दिनेश बलोनी, विक्रम पोखरियाल, अर्जुन, नरेंद्र, संदीप, सूरज,  रवि तथा महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नवीन कुमार, उपाध्यक्ष ऋषभ नेगी, अन्य छात्र संघ पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।