girls-fell-in-river-during-river-rafting-in-rishikesh

Rishikesh River Rafting : ऋषिकेश के फूच चट्‌टी में गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग के दौरान अचानक दो लड़कियां नदी में गिरी गयी और नदी के तेज बहाव में बहने लगी। लड़कियों के नदी में गिरते ही चारो तरफ हंगामा मच गया। ऐसे में सेना के जवान देवदूत बनकर पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें बाहर निकाला।

फिलहाल, दोनों युवतियां स्वस्थ्य हैं। रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि राफ्टिंग टीम के एक सदस्य ने अपनी सूझबूझ से दोनों युवतियों को डूबने से बचा लिया।