श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर गढ़वाल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को श्रीनगर में दो और कोरोना संक्रमित मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पहला मामला श्रीनगर के गणेश बाजार इलाके का है जहाँ एक व्यापारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही उनके परिवार के सभी सदस्यों और दुकान पर कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने तक सबको होम क्वारंटाइन किया गया है। वहीँ दूसरा मामला श्रीनगर महिला थाना से सामने आया है। जहाँ महिला थाना में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई हैं। जानकारी के मुताबिक महिला कांस्टेबल कोटद्वार से आयी थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसके बाद महिला थाना प्रभारी समेत सभी महिला पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है, साथ ही सभी के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेज दिए गए हैं। अब तक श्रीनगर क्षेत्र में कोरोना के कुल 18 मामले सामने आ चुके है। वहीँ बेस अस्पताल के कोरोना वार्ड में कोरोना रोगियों की संख्या 19 हो गई है।
आज गणेश बाजार में एक व्यापारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला व्यापार सभा ने बाजार को श्रीनगर के सभी बाजार तीन दिन बंद रखने का निर्णय लिया है। व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कहा कि उन्होंने तीन दिनों तक बाजार को सैनिटाइज कराने की मांग उप जिलाधिकारी से की है। साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति को कम से कम सात दिन क्वारंटाइन करने की व्यवस्था प्रशासन सुनिश्चित करने को कहा है।
वहीँ कोरोना को लेकर सोशल मीडिया में गलत अफवायें फैलाई जा रही हैं। तहसील प्रशासन द्वारा अफवाह उडाने वालों के विरूद्व कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।