gic-navakhal

अखिलैश चन्द्र चमोला, नशा उन्मूलन प्रभारी शिक्षा विभाग जनपद पौड़ी गढ़वाल ने बताया कि विकासखंड खिर्सू, जनपद पौड़ी गढ़वाल में नवाखाल इस तरह का कालेज है, जहां नशा उन्मूलन के सन्दर्भ में सबसे बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वहां पर कार्यरत प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ समिति भी तैयार की है। इस वेहत्तरीन कार्य के लिये वे सभी विद्यालयों के लिए प्रेरणास्रोत बन गये है।

नशा उन्मूलन प्रभारी अखिलेश चन्द्र चमोला ने बताया कि प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी की तरह हम सभी को नशा उन्मूलन के सन्दर्भ में इस तरह के ठोस प्रयास करने होंगे। भावी पीढ़ी ऊर्जा से सराबोर रहती है,  इनकी उर्जा को सकारात्मक कार्यों की ओर ले जाने का प्रयास हम लोगों को करना चाहिए। भावी पीढ़ी में अनुकरण करने की क्षमता अधिक होती। हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि हम उनके सम्मुख अपने आदर्श प्रस्तुत करें।  भावी पीढ़ी के लिए कोई भी बात थोपने वाली नहीं होनी चाहिए। देश के आजादी के इतिहास पर जब हम दृष्टि डालते हैं तो पाते हैं कि युवा शक्ति की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। नशा उन्मूलन प्रभारी अखिलेश चन्द्र चमोला ने यह भी कहा कि नशे के सन्दर्भ में प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी के अतुलनीय प्रयासों को देखते हुए शिक्षक दिवस के अवसर पर इन्हें सम्मानित किया जाएगा।