शिक्षक समुदाय की बात करें, तो आज भी कई शिक्षक समाज में निरन्तर अपनी नवीनतम गतिविधियों तथा शैक्षिक नवाचार कार्यक्रम से समाज अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के कार्य में लगे हुए हैं। ऐसे ही एक शिक्षक अखिलेश चन्द्र चमोला हैं जो वर्तमान में पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड खिर्सू राजकीय इंटर कॉलेज सुमाडी में कार्यरत हैं। शिक्षक चमोला विगत 24 वर्षो से ग्रामीण आन्चलिक में अध्ययन रत छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें अपने निजी व्यय पर सम्मानित करने की मुहिम चलाते रहते हैं।
इस वर्ष भी इनके द्वारा बाल प्रतिभाओं के शैक्षिक उन्नयन तथा शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट तथा अनुकरणीय कार्य करने वाले शिक्षकों को लक्ष्य कोचिंग संस्थान जनरल विपिन रावत मैमोरियल हाल श्रीनगर गढ़वाल में भव्य आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 4 सितम्बर को आयोजित होगा। बाल मेधावी छात्र छात्राओं को बाल प्रतिभा सम्मान तथा शिक्षकों को आदर्श उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान दिया जाएगा। शिक्षकों का चयन अकादमिक परिषद द्वारा खोज बीन करके किया जाता है, उनसे किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता है। प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शिता के आधार पर की जाती है।
चमोला का कहना है जिनसे भावी पीढ़ी का निर्माण होता है, उनका सम्मान बहुत ही जरूरी है। शिक्षकों के सम्मान से ही राष्ट्र की प्रगति सम्भव है। इस सम्मान समारोह के साथ ही शैक्षिक उन्नयन पर भी विशद रुप से चर्चा की जायेगी। अभी तक शिक्षक चमोला 5 हजार से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर चुके हैं, इन कार्यक्रमों में नशा उन्मूलन प्रतिज्ञा भी दिलवाई जाती है। चमोला का कहना है कि हमारा संकल्प नशा मुक्त खुशहाल उत्तराखंड बनाना है। इस के लिए भी हम संकल्प वद्व है।