Unknown thieves broke the locks of three closed houses in Sural village

 पौड़ी गढ़वाल: कबाड़ उठाने के नाम पर बिना सत्यापन के अनजान लोग पड़ोसी राज्य से सीधे पहाड़ के सुनसान व वीरान पड़े गांवो में पहुँच रहे हैं। पुलिस व प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रो में फेरी व कबाड़ के धंधे से जुड़े अनजान लोगों की आवाजाही लगातार बढ़ती ही जा रही है। गांव गांव के सड़क से जुड़ने के बाद तो ऐसे तत्वों की सहूलियत काफी बढ़ गयी हैं। दो दिन पहले ही कबाड़ उठाने वाले चार युवक पिकअप वाहन सहित कल्जीखाल के डांग गांव में देखे गए, जबकि दूसरा पिकअप वाहन कासंखेत बाजार में देखा गया। इनके पास कबाड़ ले जाने का कोई सत्यापन प्रमाण पत्र तक नही है।

इसीबीच शनिवार रात को पौड़ी गढ़वाल की मनियारस्यूं पट्टी के ग्राम सूराल गांव में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के इरादे से तीन बंद घरों के ताले तोड़ डाले गए। चोरों ने ताले तोड़ने में जाया हुई शक्ति के ऐबज में इत्मीनान से दाल-भात अवश्य बनाया, खाया और चल दिए।

जानकारी के मुताबिक चोरों द्वारा जिन तीन घरों के ताले तोड़े गए उनमें से एक मकान उत्तराखंड पुलिस के दरोगा का है। जो  देहरादून में तैनात हैं, जबकि उनका बेटा ललित नेगी घनशाली में ग्राम पंचायत अधिकारी है। चोरी की खबर मिलते ही आज ललित नेगी ने घर आकर राजस्व उपनिरीक्ष को चोरी की तहरीर दी। उन्होंने बताया की हमारे घर में चांदी के आभूषण और पीतल के वर्तन गायब हैं। वहीँ दूसरे मकान स्वामी मुकेश नेगी और सुरेन्द्र सिंह नेगी अभी घर नही पहुंचे उनके घर आने के बाद ही के बाद पता चलेगा कि उनके घरों में क्या क्या सम्मान गायब है। फिलहाल ललित नेगी ने राजस्व उप निरीक्षक को चोरी की तहरीर दे दी है। राजस्व उप निरीक्षक धजवीर चौहान ने बताया कि उन्होंने ललित नेगी के तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के  खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर दी है। जल्दी ही चोरी की धरपकड़ कर खुलासा किया जाएगा।

बताया यह भी जा रहा है कि घर में रखी एक मदिरा की बोतल भी चोरों के हाथ लगी, लेकिन चोरों ने दारु की बोतल को हाथ तक नही लगाया, शायद वे मयकशी के शौकीन न थे। माना जा रहा है कि यदि स्थानीय असामाजिक तत्व इस तरह की घटना को अंजाम देते तो शायद दाल-भात बनाने के बजाय सीधे व्हिस्की की बोतल पर हाथ साफ करते। ऐसे में लगता है इस वारदात में बाहरी लोग ही शामिल होंगे। चोर दो ही थे क्योंकि थाली दो परोसी गई हैं।

पड़ोसी मनोहर सिंह नेगी ने बताया कि उन्होंने आज दिल्ली जाना था, सुबह वह पड़ोसियों की सीढ़ी रखने गए तो देखा कि पड़ोसियों के दरवाजे खुले थे। उन्होंने सोचा की पड़ोसी गांव आए होंगे। फिर बगल वाला घर देखा तो वहां भी ताले टूटे हुए थे और सभी दरवाजे खुले थे। फिर एक और घर में देखा तो वह भी उसी स्थिति में था।

गांव की महिलाए बताती हैं कि दिन में कुछ कबाड़ के नाम पर बाइक में जरूर आते हैं। पहाड़ में मजदूरी के नाम पर रोज बाहरी मजदूर आ रहे है। हमारे लोग चंद रुपयों के लिए अपना मकान बिना सत्यापन के किराये पर दे रहे हैं। जिला प्रशासन को संज्ञान लेना होगा ताकि पहाड़ का शांत वातावरण में खराफ न हो।

अपडेट: 

कल्जीखाल ब्लॉक मनियारस्यू पट्टी के सुरालगांव में चोरों द्वारा एक साथ तीन बंद घरों के ताले तोड़े जाने वाली घटना के मामले में राजस्व उपनिरीक्षक धजवीर सिंह चौहान ने बताया कि मामले में ललित मोहन नेगी ने तहरीर देते हुए कहा कि उनके घर से करीब 35 हजार कीमत की 1 तांबे की गागर, दो चांदी के पोंछी, दो चांदी के लछे चोरी हुए है। बताया कि शिवचरण के घर से दो तांबे की गागर व बीरेंद्र नेगी के घर से 1 तांबे की गागर चोरी हुई है। मामले में अज्ञात के खिलाफ रात्रिगृहभेदन कर चोरी करने की धारओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

जगमोहन डांगी की रिपोर्ट