Volleyball tournament

पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल के कोट ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम फलस्वाड़ी के बेतालधार मैदान में आगामी 22 मई से स्व. दिनेश भट्ट एवं स्व. जयंती देवी मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट के आयोजक विमल भट्ट ने बताया कि इस वर्ष वह अपने पिता स्व. दिनेश चंद्र भट्ट (पूर्व प्रधानाचार्य) ग्राम फलस्वाड़ी सितोनस्यूँ, कोट ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल की स्मृति मे एक वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय बेतालधार मैदान में करने जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 21 मई 2024 है। जबकि 22 मई से टूर्नामेंट शुरू होगा। प्रतियोगिता में स्थानीय टीमें ही भाग ले सकती हैं।

उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट नाकआउट स्तर पर खेला जायेगा। जो टीम हारेगी वह दोबारा प्रवेश नहीं कर सकती है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क मात्र 500/-रूपये रखा गया है। जबकि स्कूली बच्चों के लिए शुल्क 300/- रहेगा। विजेता टीम को ट्राफी एवं 11000/- की नकद धनराशि भेंट की जाएगी। वहीँ उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 5500/- रूपए की नकद दी जाएगी।इसके अलावा प्रत्येक मैच में मैन आफ द मैच का पुरूस्कार, पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी को मैन आफ द टूर्नामेंट का इनाम तथा क्षेत्र के पूर्व खिलाड़ियों एवं सम्मानित जनों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। इस तरह के खेल आयाजनों से उत्तराखंड की ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।