उत्तरकाशी: शहीद हमीर सिंह पोखरियाल राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकालखाल उत्तरकाशी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जल संरक्षण को लेकर विद्यालय परिसर में छोटे-छोटे सरोवर बनाए गए। बच्चों को जल प्रदुषण, जल संचय एवं उसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। “जल है तो कल है” अभियान के तहत सभी को जागरूक किया गया। “जल उत्सव” के साथ-साथ “ग्लोबल वार्मिंग”, “रिड्यूस ई-वेस्ट” और “से नो टू सिंगल यूज़ प्लास्टिक” पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर बच्चों ने मिट्टी व गोबर के गोले बनाकर उसमें बीज डालकर “बीज बम” तैयार किए। इन्हें विद्यालय परिसर में नमीं वाली ज़गह में रखा गया। बच्चों के साथ मिलकर पौध- रोपण एवं क्यारी- फुलवारियों की तराई- गुड़ाई- छटाई का कार्य भी किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह असवाल मौजूद रहे। शिक्षक सुरक्षा रावत के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में रमेश सिंह बिष्ट, राजेश लाल, अंबिका प्रसाद, विवेक नौटियाल, ममता पयाल, आलोक असवाल, नैतिक असवाल, नैतिक पयाल, अशिना आदि का विशेष योगदान रहा।