पौड़ी : 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज युवा कांग्रेस व महिला कांग्रेस के द्वारा पौड़ी में कण्डोलीया स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा में व एजेंसी चौक में स्थित शहीद स्मारक के प्रांगड़ में सफाई का कार्यक्रम किया गया। साथ ही बृक्षारोपण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमे युवा साथियों के द्वारा श्रमदान दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से साथ ही देश की आजादी में भाग लेने वाले देश के वीर जवानों को याद किया गया।
आज किस प्रकार से देश के निर्माण में युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है इसको लेकर युवा वक्ताओं के द्वारा कहा गया कि हम किसी न किसी रूप में सामाजिक सौहार्द बनाने का काम करेंगे और देशहित में अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, नीलम रावत, दीपक नौटियाल, आकाश रावत, पारस रावत, तरुण गॉड, संजना गुजरात, शिव प्रसाद रतूड़ी, रेखा भंडारी, अयाज खान, प्रेरणा नेगी, आशु, पदमेंद्र सिंह बिष्ट, गोपाल नेगी, शोबित ठाकुर आदि मौजूद रहे।



